तेरी जय हो बजरंग बाला ओ माँ अंजनी के लाला लिरिक्स

तेरी जय हो बजरंग बाला, ओ माँ अंजनी के लाला भजन भगवान हनुमान जी की महिमा का गुणगान करता है। यह भजन भक्तों को बजरंगबली के अपार साहस, शक्ति और भक्ति का स्मरण कराता है। हनुमान जी, जो श्रीराम के परम भक्त हैं, उनके आशीर्वाद से भक्तों के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं। यह भजन उनकी शक्ति, निष्ठा और भक्ति को नमन करता है।

Teri Jai Ho Bajarang Bala Vo Maa Anjani Ke Lala Lyrics

तेरी जय हो बजरंग बाला,
ओ माँ अंजनी के लाला,
ये पवन पुत्र बलवाना,
बाबा बजरंगी मतवाला,
तेरी जग मग ज्योत,
मैं आज जगावा रे,
आओ कीर्तन में बाबा आज,
मैं आपने बुलावा रे,
तेरी जय हों बजरंग बाला।।

है महावीर हनुमान,
ये भक्त लगावे ध्यान,
भक्ति में होके मगन,
मिलकर करे गुणगान,
कोई ढोल मंजीरा बजावे,
कोई ताल से ताल मिलावे,
कोई मीठे स्वर से बाबा,
ये भक्त तुमको रीझावे,
तेरी जग मग ज्योत,
मैं आज जगावा रे,
आओ कीर्तन में बाबा आज,
मैं आपने बुलावा रे,
तेरी जय हों बजरंग बाला।।

है राम भक्त हनुमान,
तेरी महिमा जग में महान,
घर घर में तेरी पूजा,
तेरी अजब अनोखी शान,
सबका ये देव निराला,
भक्तो का ये रखवाला,
भक्तो की रक्षा करता,
घर घर में करे उजाला,
तेरी जग मग ज्योत,
मैं आज जगावा रे,
आओ कीर्तन में बाबा आज,
मैं आपने बुलावा रे,
तेरी जय हों बजरंग बाला।।

तेरी जय हो बजरंग बाला,
ओ माँ अंजनी के लाला,
ये पवन पुत्र बलवाना,
बाबा बजरंगी मतवाला,
तेरी जग मग ज्योत,
मैं आज जगावा रे,
आओ कीर्तन में बाबा आज,
मैं आपने बुलावा रे,
तेरी जय हों बजरंग बाला।।

हनुमान जी का नाम लेने मात्र से भय दूर हो जाता है, जीवन में आत्मविश्वास और शक्ति का संचार होता है। उनका आशीर्वाद जिस पर हो, उसका कोई भी संकट उसे छू नहीं सकता। बजरंगबली की शरण में जाने वाला भक्त सभी बाधाओं को पार कर जाता है और उसके जीवन में केवल विजय और सुख-शांति का वास होता है। जय श्री राम! जय हनुमान! 🚩🙏

Share

Leave a comment